ख़बरबिहारराज्य

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

पटना, 21 अक्टूबर, 2022
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) के सहयोग से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार द्वार राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” के सफल एवं प्रभावकारी संचालन के उद्देश्य से पटना स्थित मारवाड़ी आवास गृह में विभिन्न जिलों के चयनित कम्युनिटी लीडर्स की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर तक किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए महिला एवं पुरुष कम्युनिटी लीडर्स ने भाग लिया.

कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आईएलओ विस्क बिहार के वोकल पर्सन चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि आज विश्व भर के श्रमिकों/कामगारों को गंभीर चुनौतियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है, जिसको लेकर विश्व भर के श्रम संगठनों तथा अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आई०एल०ओ०) निरंतर अपना सहयोग जारी रखा है. “कामगार सूचना एवं सहायता केंद्र” की स्थापना इसी प्रयास की एक कड़ी है. प्रदेश इंटक बिहार में श्रमिकों/कामगारों के हक़ की लड़ाई में निरंतर क्रियाशील है जिसके लिए प्रखंड स्तर तक युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इस कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित कम्युनिटी लीडर्स की भूमिका श्रमिकों तक पहुँच बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.