ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्थापना दिवस पर आयोजित किया विजय दिवस कार्यक्रम
पटना, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्थापना दिवस पर विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
आज़ाद हिन्द फ़ौज स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को बनाया जाता है। ‘नेताजी’ के नाम से विख्यात सुभाष चन्द्र बोस ने सशक्त क्रान्ति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 1943 को ‘आज़ाद हिन्द सरकार’ की स्थापना की तथा ‘आज़ाद हिन्द फ़ौज’ का गठन किया गया। ‘आज़ाद हिन्द फ़ौज’ की स्थापना दिवस पर जीकेसी ने विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर जीकेसी के पदाधिकारियों ने आज़ाद हिन्द फ़ौज’ का थीम सांग गाकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
को नमन किया।
इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’ का ओजपूर्ण नारा देने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी नेता सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में मां भारती की स्वाधीनता के लिए गठित “आजाद हिंद फ़ौज” की स्थापना दिवस पर सभी वीरों को कोटिश: नमन।
‘क़दम-क़दम बढाए जा, खुशी के गीत गाए जा’- इस संगठन का वह गीत था, जिसे गुनगुना कर संगठन के सेनानी जोश और उत्साह से भर उठते थे।
मां भारत की स्वाधीनता के लिए गठित #आजाद_हिंद_फौज के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन, भारत को पराधीनता की बेड़ियों से आजादी दिलाने में आपका अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
जीकेसी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने कहा, आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को शत-शत नमन, मां भारत की स्वतंत्रता के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज के सेनानियों के बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। गौरव और सम्मान के इस दिन की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।’
इस अवसर पर जीकेसी की मुख्य वित्तीय पदाधिकारी श्रीमती निशिका रंजन, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार दास, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनुराग समरूप, संगठन मंत्री बलिराम जी, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सिन्हा संजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्राश्र,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नंदा कुमारी, रश्मि सिन्हा, पटना युवा अध्यक्ष पीयुष श्रीवास्तव,वंदना सिन्हा, अनामिका, शिल्पी, पुष्पमाला सिन्हा,शालिनी, मनीष कुमार सिन्हा,अनिरूद्ध सिन्हा, आदित्य रौशन, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, प्रसून श्रीवास्तव, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।