ख़बरराज्य

राफ़ेल सौदे की जाँच फ़्रान्स में आरम्भ, अगर दामन में दाग नहीं तो मोदी सरकार इस सौदे की निष्पक्ष जाँच कराए- राजीव रंजन

पटना /18 अक्तूबर 2022:
जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राफ़ेल सौदे की जाँच फ़्रान्स में आरम्भ हो गयी है। जाँच के दायरे में निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद वर्तमान राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रॉन जो सौदे पर हस्ताक्षर के समय वित्त मंत्री थे एवं कई मंत्री समेत अनेक प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका की जाँच, फ़्रान्स में इस सौदे की जाँच के लिए नियुक्त एक जज द्वारा हो रही है।

फ़्रान्स की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंसियल क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों की जाँच की जाएगी। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि फ्रेंच एनजी ओ शेरपा ने 7.8 बिलियन यूरो के इस राफेल फाइटर जेट के सौदे के इस मामले में 2018 में शिकायत दर्ज़ कराई थी, जिसे पूर्व में एक बार खारिज किये जाने के बाद पुनः फ्रेंच मिडिया के दबाब में इसकी जाँच आरम्भ हो गयी है।

श्री प्रसाद ने कहा कि इस पीएमओ की दखलदांजी को लेकर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तत्कालीन उप सचिव एस के शर्मा ने एक नोट के जरिये मंत्रालय का एतराज़ जताया था। मंत्रालय का मानना था कि रक्षा सौदों में पीएमओ की सामानांतर वार्ता से रक्षा मंत्रालय को दर निर्धारण समझौते में कठिनाइयाँ होंगी। इस आशंका को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि 36राफेल जेट्स का यह सौदा बाद में पूर्व से कई गुनी राशि 58 हज़ार करोड़ रूपए में संपन्न हुआ।

श्री प्रसाद ने कहा है कि अनिल अम्बानी वाले रिलॉयन्स को डस्सॉल्ट द्वारा भारत में अपना ऑफसुट पार्टनर किसके दबाब में बनाया गया, इसका खुलासा भी होना चाहिए।

श्री प्रसाद ने कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस का दावा करने वाले मोदी सरकार के लिए यह सौदा गले की फांस बन चूका है।

उन्होंने मांग कि है कि यदि उनका दामन दागदार नहीं है तो अविलम्ब पी एम मोदी इस सौदे की निष्पक्ष जाँच का आदेश दें।

पटना स्थित महिला आईटीआई के निकट जदयू सदस्यता अभियान को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह तथ्य रखे।
इस अवसर पर राजेंद्र यादव, नागेंद्र कुमार, एज़ाज़ अहमद, आम्ब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, माधुरी शर्मा, इम्तियाज़ अहमद, वरुण कुमार सिंह, अवधेश सिंह, उदय यादव, शोभा देवी, नौशाद खान, कंचनमाला चौधरी, माधुरी पटेल, खुशबु कुमारी, सुनीता बिन्द, सुरैया अख्तर, वंदना सिन्हा, अफ़रोज़ आलम, सद्दाम, रिज़वान, आफ़ताब, पिंटू यादव, मोनी, अशोक ठीकेदार, सरोज देवी, गुड़िया देवी, पियूष श्रीवास्तव, सुधीर पासवान, अरुण सिंह, पंकज प्रणव सिन्हा, प्रसून श्रीवास्तव, विक्रम यादव एस के लोरेंस आदि उपस्थित थे।