ख़बरबिहारराज्य

भू अर्जन के मामलों का शीघ्र निष्पादन करें अधिकारी-डीएम

पटना। समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने परियोजनाओं में भूमि हस्तांतरण तथा भू अर्जन मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया।

पटना मेट्रो रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड अंतर्गत मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण के मामलों का जायजा लिया गया। मीठापुर रैम्प, राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन, मीठापुर मेट्रो स्टेशन, पटना यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन, राजाबाजार मेट्रो स्टेशन, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पटना जू मेट्रो स्टेशन, गाँधी मैदान मेट्रो स्टेशन सहित विभिन्न मेट्रो स्टेशन के लिए राज्य सरकार के स्वामित्व की भूमि के हस्तांतरण की समीक्षा करते वक्त जिलाधिकारी ने हस्तांतरण के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया।

पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना, न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन, पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन, रूकनपुरा मेट्रो स्टेशन, पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन, पटना यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के लंबित भू.अर्जन के मामलों को जिलाधिकारी ने त्वरित गति से निष्पादित करने का निदेश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति संतोषजनक है। जो भी छोटे छोटे मुद्दे हैं उसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करें।