डेंगू की रोकथाम के लिए चल रहा विशेष अभियान
पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए विशेष कैंपेनिंग की जा रही है। एक तरफ जहां प्रतिदिन पदाधिकारियों की निगरानी में फॉगिंग की टीम वार्डों में रवाना की जा रही है एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को अवेयर करने के लिए भी पटना नगर निगम एवं डॉक्टरों की टीम एकजुट होकर काम कर रही है। स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पटना नगर निगम द्वारा शहर के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में डेंगू से बचाव के उपाय लोगों को बताया जा रहे हैं।
पटना नगर निगम द्वारा फ ॉगिंग कर एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कर गलियों एवं मोहल्लों में मच्छर की समस्या को दूर किया जा रहा है परंतु घर के अंदर छतों पर एवं गार्डन में साफ पानी के जमा होने पर डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं और लोग डेंगू से पीडि़त हो रहे हैं ऐसे में जन जागरूकता के माध्यम से उन्हें अवेयर किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा फ ॅागिंग के लिए दो विशेष केंद्र बनाए गए हैं जहां फ ॉगिंग की गाडिय़ों में डीजल एवं केमिकल की मिक्सिंग होती है इसके लिए पदाधिकारी की भी नियुक्ति की जा चुकी है जिन की निगरानी में यह कार्य किया जाता है इसके अतिरिक्त शनिवार को मुख्यालय परिसर में गाडिय़ों में केमिकल लोड किया गया एवं शहर में उसे भेजा गया नगर आयुक्त एव अपर नगर आयुक्त द्वारा ने स्वयं गाडयि़ों का निरीक्षण किया।
पटना नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम जन जागरूकता के कार्य में लगी है। डॉ सुभाष चन्द्र प्रकाश, पंकज कुमार, कल्यानी प्रशांत कुमार, मनोज एव अजय की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में डेंगू से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।