दीदीजी फाउंडेशन ने बिहार राज्य गीत के रचयिता कविवर सत्यनारायण का किया अभिनंदन
पटना, सामाजिक संगठन दीदी जी फाउंडेशन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण नीत जन आंदोलन के नुक्कड़ कवि, बिहार राज्य गीत के रचयिता, बिहार हिन्दी प्रगति समिति के अध्यक्ष कविवर सत्यनारायण जी को उनके 88वें जन्म दिवस पर अभिनंदन किया।
राजधानी पटना के ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान के बेली रोड, पटना स्थित सभागार में कविवर सत्यनारायण अभिनंदन समारोह मनाया गया था। समारोह का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने कविवर सत्यनारायण को मोमेंटो, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायू जीवन की कामना की।
डा. नम्रता आनंद ने कहा कि बिहार राज्य गीत देकर कवि सत्यनारायण ने बिहार को गौरवान्वित किया है। उनकी लिखी हर कविता जनमानस को प्रभावित करती है।कविवर सत्यनारायण बिहार की धरोहर है। कवि सत्यनारायण ने बिहार हीं नहीं बल्कि देश और विदेश में भी अपना नाम रौशन किया है।
कवि सत्यनारायण सामाजिक सरोकार के साथ-साथ जन चेतना के कवि हैं। उनकी रचनाएं कालजयी है।