सांईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर ने कियास्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पटना : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के समापन के अवसर पर सांईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर ने रविवार को बिहटा स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर कैंप में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में (भा. पु. सेवा) उप महा समादेष्टा अरविन्द ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि विशिष्ट अतिथि में राजीव रंजन (डीआईजी), प्रभात कुमार, अमित कुमार उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों द्वारा पांच सौ से मरीजों की जाँच की गयी। शिविर में नस, जोड़ों के दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, हाथ – पैर में झनझनाहट, कमर, घुटना, लकवा, मधुमेह, बीपी, शुगर, दांत, फिजियोथेरेपी सहित अन्य बिमारियों का जाँच एवं उपचार किया गया।
मौके पर उपस्थित सांईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आज के शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी सभी रोगों का रामबाण ईलाज है। डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हड्डी एवं नस संबंधित रोगों का ईलाज करने के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने रोगियों को सही खान – पान इस्तेमाल करने की सलाह दी और समय – समय पर स्वास्थ्य जांच कराने को कहा।
इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष त्रिवेदी द्वारा मरीजों की दांत जांच भी की गई। वहीं सांईं हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर की तरफ से डॉ. सदानंद, डॉ. अवधेश, डॉ. जावेद ने मरीजों का जांच कर उपचार किया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक अंकिता सिंह, रूद्र, बिट्टू,रिंकू, ओम प्रकाश सिंह सेतु, रंजीत, कमांडेंट अनिल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।