ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने विश्व विजय दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया
पटना, 11 सितंबर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने आज विश्व विजय दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया।
जीकेसी सेवा और मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने विश्व विजय दिवस पर राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझड़ी गार्डन स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया।
शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है : डा. नम्रता आनंद
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है, जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है। समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।शिक्षा वह मज़बूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते है।शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं।
बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। शिक्षा पर सभी का अधिकार है।शिक्षा के माध्यम से ही, हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं। बिना उचित शिक्षा के, एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारी कोशिश रहेगी कि संसाधनों के अभाव में किसी बच्चे की पढ़ाई न छूटे। यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक समाजसेवी मिथिलेश सिंह, रंजीत ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।