8 सितंबर तक दण्ड के मद में 5 करोड़ 16 लाख की वसूली
पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कृत कार्रवाई, राजस्व संग्रहण एवं वाहनों का अधिहरण, जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन, दंड मद में राजस्व संग्रहण, जिला अंतर्गत संचालित ईट भ_ों से स्वामित्व भुगतान सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारीने कहा कि पटना जिलान्तर्गत भण्डारित जप्त बालू की नीलामी के पश्चात् विभाग द्वारा जप्त बालू के मद में निर्धारित लक्ष्य 498.54 लाख के विरूद्ध 660.97 लाख रू0 वसूल किया गया है। पटना जिलान्तर्गत संचालित 366 ईंट भ_ों में से 322 ईंट भ_ों से स्वामित्व का भुगतान करा लिया गया है तथा शेष 44 शून्य भुगतान करने वाले ईंट भ_ेदारों को खनन स्वामित्व का भुगतान करने हेतु नोटिस निर्गत किया जा चुका है। भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नीलामपत्र मुकदमा दायर करने की कार्रवाई की जाएगी।
पटना जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में दण्ड के मद में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य. 1818.62 लाख के विरूद्ध 8 सितंबर तक 516.96 लाख रू0 वसूल किया गया है। पटना जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य विभाग के मद में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य.11198.61 लाख के विरूद्ध 8 सितंबर तक 1439.56 लाख रू वसूल किया गया है। वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में भी कार्य विभागें से राजस्व संग्रहण हेतु कार्रवाई की जा रही है। 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2022 तक 212 छापामारी की गयी जिसमें प्राथमिकी 77, गिरफ्तारी 41, जप्त वाहनों की संख्या 527 है जिनसे 488.49 लाख की वसूली की गयी है।
डीएम डॉ सिंह ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला में विभिन्न थानान्तर्गत अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध गहन छापामारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि संचालित बालू घाटों पर सघन निगरानी करें, राज्यसात हेतु चिन्हित वाहनों पर कार्रवाई तेज करें तथा शून्य भुगतान वाले ईट भ_ों के संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें। बैठक में एसएसपी, अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी के साथ अन्य भी उपस्थित थे।