वर्ल्ड बेस्ट फिल्म मेकर अवार्ड फिल्म फेस्टिवल का सफलतापूर्वक हुआ समापन
वर्ल्ड बेस्ट फिल्म मेकर अवॉर्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले सीजन की सफलता के बाद अब दूसरे सीजन का भी आयोजन सफल रहा। कोरोना काल में जहां एक तरफ स्थिति काफी भयावह हो गई थी। ऐसे में इस बार भी इस अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन वर्चुअल किया गया।
इस फिल्म महोत्सव के निदेशक और आयोजक शिवानी और कूर्डिनेटर मुस्कान है। उन्होंने बताया कि इसका आयोजन तीसरे सीजन में बड़े तरीके से किया जायेगा।जूम के जरिए अवॉर्ड फंक्शन किया गया। साथ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से रिजल्ट की घोसना की गयी जिसमें लगभग सभी फिल्ममेकर्स शमिल हुए।
फिल्म महोत्सव में देश विदेश से तकरीबन 3200 से अधिक फिल्में पंजीकृत की गई। महोत्सव में 59 देशों से कुल 72 भाषाओं में फिल्में आई थी। वहीं निर्णायक मंडल में तकरीबन 9 देशों के बड़े बड़े कलाकार शामिल हुए।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस फेस्टिवल की सराहना हुई है। कुछ विनर के नाम इस प्रकार हैं फिल्म एनिफेरेस् निर्देशक लीन न्यूटन (अमेरिका), दिनेश शुक्ला (इंडिया), मिलिंद आर लांजेवर, किस्तिमात्, सुरेश भारद्वाज, संतोश पांडा, अभिजित सिन्हा, रजत तालुकदार, रचना जैन इत्यादि।