ख़बरबिहारराज्य

विप के उप सभापति के लिए पूर्वे के नाम पर मुहर

पटना। राजद विधानमंडल दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमाम विधायकों को विशेष सत्र में संयम बरतने की सलाह दी है।

तेजस्वी ने कहा कि सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी उसके बाद नये विधानसभा अध्यक्ष का नॉमिनेशन किया जाएगा। विशेष सत्र के दौरान लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विरोधी गुट के नेता हंगामा भी कर सकते हैं लेकिन उनके झांसे में नहीं आना है।

तेजस्वी ने कहा कि बीते साल मार्च महीने में हुए बजट सत्र के दौरान मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा राजद विधायकों की सदस्यता पर भी सवाल उठाया गया था जो गलत है। मौजूदा विस अध्यक्ष श्री सिन्हा इस पर कार्रवाई करने की सिफारिश भी कर सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान सभी सदस्यों को ससमय उपस्थित होकर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग करना है तथा विस अध्यक्ष को पद से हटाना है।

बैठक में रामचंद्र पूर्वे को विधान परिषद के उप सभापति पद के लिए मनोनीत करने पर भी विचार विमर्श किया गया।