ख़बरराज्य

10 लाख नौकरी देने के वादे से पीछे हटने के बहाने खोज रही सरकार – सुशील मोदी

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने और किसानों का कर्ज माफ करने के वादे से पीछे हट रही है।

सुशील मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में 10 लाख लोगों को कैबिनेट की पहली ही बैठक में नौकरी देने का फैसला करने के वादे पर राजद को इतनी सीटें मिली थीं। अब कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला क्यों नहीं हुआ?

मोदी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव कह रहे हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर यह वादा पूरा करने की बात कही थी, जबकि वास्तविक मुख्यमंत्री अब वही हैं।

उन्होंने कहा कि जिनके नेतृत्व में महागठबंधन के सबसे ज्यादा 114 विधायक नीतीश सरकार को समर्थन दे रहे हैं, वे ही डी-फैक्टो सीएम हैं।

मोदी ने कहा कि नौकरी के सवाल पर मुख्यमंत्री जी सिर्फ “प्रयास करने ” की बात करते हैं और उनके डिप्टी सीएम 10 लाख का आंकड़ा भी भूल गए। वे अब दबी जुबान से “लाखों / हजारों ” लोगों को नौकरी देने का जिक्र करते हैं।

मोदी ने कहा कि भाजपा विपक्ष की भूमिका पूरी गंभीरता से निभायेगी और नौकरी के वादे पर सरकार को बख्शेगी नहीं।