ख़बरबिहारराज्य

राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत

पटना। राजद के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन ने जिला का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया है।

राज्य के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी देवकिशुन ठाकुर, ई0 अशोक यादव एवं सारिका पासवान ने बताया कि राजद पहली ऐसी पार्टी है जो सभी जिलों के सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में महिलाओं को मनोनीत किया है। पश्चिमी चम्पारण जिला के राजेन्द्र राम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं रूबी सिंह को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया है।

गोपालगंज के शिवचन्द्र राम एवं  मंजू देवी, सीवान के रेयाजुल हक राजू एवं अनीता भारती, मुजफ्फरपुर महानगर के हरिवंश पासवान एवं डॉ0 राजमणी, सीतामढ़ी के मो कारी सोहैब एवं मृदुला ठाकुर, शिवहर के कार्तिकेय कुमार एवं रेणू सहनी, दरभंगा के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ  सुदय यादव एवं वीणा देवी, खगडिय़ा राकेश रौशन एवं सावित्री कुशवाहा, पटना के मो कॉमरान एवं मंजू यादव, पटना महानगर के  कुमर रॉय एवं संध्या राय, भोजपुर के अनिल कुमार साधु एवं पूनम यादव, बक्सर के  वृषिण पटेल एवं आरती देवी, नवादा के ऋतु जायसवाल एवं के डी यादव सहित कई अन्य को सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोनीत किया गया है।