ख़बरबिहारराज्य

मानसून को देखते हुए नगर आयुक्त ने किया सभी संप हाउस की जांच

पटना। मॉनसून के दौरान पटना नगर निगम क्षेत्र में तैनात कर्मी एक्टिव है या नहीं  देर रात नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई।

मॉक ड्रिल के माध्यम से पटना के सभी संप हाउस, रात्रि सफ ाई पर तैनात कर्मियों की जांच की गई। रैंडम तरीके से यह जांच की गई थी कि कर्मी कार्यस्थल पर मौजूद है या नहीं या फिर समस्या आने पर वह कितनी देर में इसका समाधान करते हैं। सभी संप के संचालन के दौरान उनके वाटर लेवल इनलेट और आउटलेट की जांच की गई। पानी के आने एवं निकासी में कितना समय लगता है जैसे सवाल नियुक्त कर्मियों से पूछे गए।

निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी कार्यस्थल पर पाए गए। नगर आयुक्त द्वारा कर्मियों को अलर्ट रहने एवं त्वरित रिस्पांस देने का निर्देश दिया गया। मॉक ड्रिल रात्रि 11 बजे से शुरू हुआ।  सैदपुर नाला, नहर,  रामपुर संप, बाईपास नाला, गुरु गोविंद सिंह पथ,  ईको पार्क, कुर्जी नाला, गांधी मैदान, दीघा, राजभवन, पहाड़ी, बांकीपुर, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, एनएमसीएच सहित सभी इलाकों की सफ ाई एवं जल निकासी व्यवस्था की जांच की गई।

देर रात्रि में सभी नगर निगम के सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सफ ाई इंस्पेक्टर, क्यूआरटी के जोनल ऑफि सर, सीएसआई, सिटी मैनेजर सहित मॉनसून की स्पेशल टीम ने भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।