दानापुर रेल मंडल में मनाया गया अंर्तराष्टï्रीय समपार लेवल क्रासिंग फाटक जागरुकता दिवस
पटना। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में 9 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मंडल के सभी रेल खण्डों के समपारों लेवल क्रॉसिंग तथा विभिन्न स्टेशनों पर जन जागरण अभियान चलाया गया।
इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों को विशेष रूप से समपार लेवल क्रोसिंग पार करते समय खतरों के बारे में जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर स्काउट एवं गाईड के सदस्यों एवं रेलवे पर्यवेक्षकों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को मोटर वाहन से संबंधित संरक्षा बरतने की जानकारी दी गई साथ ही साथ संरक्षा से संबंधित पम्पलेट्स का वितरण किया गया।
इसके अलावा कई संदेश दिए गए जिसमें अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग सुरक्षित तरीके से पार करें। रेलवे की पटरी कानों में ईयरफ ोन या मोबाईल लगाकर पार करना अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करना है। अपने जीवन की कीमत पहचाने। चौकीदार वाले फ ाटक में चौकीदार को डरा धमका कर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों को मौत का आमंत्रण देना है। क्रॉसिंग पर लगाया गया सिगनल यदि लाल हो अथवा बैरियर फ ाटक गिरा हो तो बैरियर उठाकर उसके बगल से या किसी अन्य तरीके से रेलवे लाईन पार न करें। रेलवे फ ाटक पार करने से पहले कृप्या रूकें दोनों तरफ से देखें कि कोई रेलगाङी या ट्रॉली तो नहीं आ रही है फि र आगे बढें़।
इस अवसर पर पटना जंक्शन के प्लेटफ ार्म नंबर एक पर मंडल साँस्कृतिक संघ के कलाकारों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दानापुर तथा प्लेटफ ॉर्म संख्या दस पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी हाजीपुर की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक आप सोंचते क्यो नहीं का मंचन के माध्यम से लोगों को सतर्कता एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर भीऑडियो एवं विडियो क्लिप के माध्यम से लेवल कॉर्सिंग से जुङे संरक्षा संबंधी जागरूकता का लगातार प्रसारण किया गया।
रेल सुरक्षा बल और उनके आरक्षी निरीक्षक के द्वारा अधिकतम दुर्घटना संभावित 17 समपार फ ाटकों पर सङ़क यात्रियों को काउंसलिंग किया गया। विभिन्न शाखाओं के निरीक्षक, पर्यवेक्षक, संरक्षा सलाहकार के द्वारा अनाधिकृत क्रासिंग पर हैण्डबिल का वितरण, सेफ्टी पम्पप्लेट्स का पेस्टिंग तथा अनाधिकृत रूप से रेलवे लाईन पार करनेवाले व्यक्तियों को कुल 35 स्थानों पर काउन्सलिंग किया गया।
श्वेता.पटना