ख़बरराज्य

कदम कर्नाटक ने लायंस क्लब सरजापुरा टाउन बैगलौर के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया

बैंगलौर, कदम कर्नाटक ने लायंस क्लब सरजापुरा टाउन बैगलौर के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया।

प्रदेश अध्यक्ष कदम कर्नाटक पूजा चंद्रा ने बताया कि प्रकृति से प्राप्त होने वाली हवा, जल, पानी, मिट्टी, सूर्य के प्रकाश से मिलने वाली ऊर्जा के बिना प्रकृति की कल्पना करना भी असंभव हैं। मनुष्य प्रकृति का ऋणी हैं क्योंकि बुद्धि -विवेक का धन मानव के पास ही हैं इसलिएप्रकृति कों संरक्षित करने के लिए, हरियाली से जीवन कों बचाए रखने के लिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखना हमारा फर्ज भी हैं, जरुरत भी हैं।

महासचिव कदम कर्नाटक अमित सिंह ने कहा, पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए ये आवश्यक हैं कि देश का कोना -कोना हरियाली से रोशन हो। इस कोशिश कों असलियत का जामा पहनाने के लिए आज का दिन सबसे खास होता हैं। आज प्रत्येक ऑफिस, स्कूल, संस्था और घर -घर में लोग वृक्षारोपण के लिए कृतसंकल्प होते हैं और वृक्षारोपण किया जाता हैं। हमारी सांसे प्रकृति की ऋणी हैं उसकों बचाए रखने के लिए हरियाली आवश्यक हैं।

 

इस कार्यक्रम में थिंडलू सरकारी स्कूल, बैगलौर ! मुगलुर सरकारी स्कूल, बैगलौर ! को शामिल किया गया। इस अवसर पर कदम कर्नाटक की तरफ से स्कूली छात्रों को बिस्किट के पैकेट भी बांटे गए। वहीं लायंस क्लब ने स्नैक्स, और पानी की बोतलों का इंतजाम किया।

इस अवसर पर कदम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- रवि राजहंस, विकास ओझा, लायंस क्लब के सदस्य सविता शेखर, स्वस्तिक चक्रबर्ती, वंदना चौहान, रमा कोचर और जया शामिल हुई। स्कूली बच्चे पौधा रोपण कों लेकर काफ़ी उत्साहित थे, इस कार्यक्रम में बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए।