ख़बरबिहारराज्य

पूर्व मध्य रेल द्वारा मई माह में रिकार्ड 16.06 मिलियन टन का माल लदान

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई माह में 16.06 मीलियन टन माल का लदान किया गया है। यह माल लदान पिछले वित्त वर्ष अर्थात वर्ष 2021-22 के मई माह में लदान किए गए 14.48 मीलियन टन की तुलना में 1.58 मिलियन टन ज्यादा है ।

इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के मई माह में पिछले वर्ष की तुलना में माल लदान में 10.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के मई माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 30.36 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 28.05 मिलियन टन की तुलना में 8.24 प्रतिशत अधिक है।