ख़बरपटनाबिहारराज्य

ठिकेदार डॉट कॉम का दूसरा स्थापना दिवस मना

पटना। ठिकेदार डॉट कॉम का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विदित हो कि ठिकेदार डॉट कॉम की शुरुआत 28 मई 2020 में हुई थी। स्थापना समारोह में ठिकेदार डॉट कॉम के डायरेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, जेनी सिंह एवं इन्वेस्टर बिमलेंद्र झा के साथ – साथ ठिकेदार डॉट कॉम के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

डायरेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ठिकेदार डॉट कॉम ने कोरोना के मुश्किल हालातों में आगे बढ़ने का जज्बा दिखाया। भवन निर्माण के इस क्षेत्र में शुरुआती तौर पर केंद्र सरकार का साथ मिला जिसके कारण पांच राज्यों में घर निर्माण के क्षेत्र में ठिकेदार डॉट कॉम मजबूती के साथ खड़ा है। वहीं अन्य डायरेक्टर जेनी सिंह ने बताया कि मंदी के दौर में ठिकेदार डॉट कॉम का उदय जरूर हुआ लेकिन एक दृढ़ संकल्प और ग्राहकों एवं कर्मचारियों के साथ ने हमें वहां पहुंचा दिया है कि ठिकेदार डॉट कॉम करोड़ों का कारोबार सालाना कर रहा है।

बिमलेंद्र झा ने बताया कि दो साल बेमिसाल का सोच लेकर आने वाले साल में भवन निर्माण क्षेत्र में हम सिकंदर बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ठिकेदार डॉट कॉम के स्थापना दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि वर्ष 2023 तक सम्पूर्ण भारत में फैलकर लोगो को अच्छा,मजबूत एवं भूकंप रोधी घर बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। ठिकेदार डॉट कॉम के इस संकल्प को पूरा करने में सभी लोगों का साथ चाहिए।