ख़बरपटनाबिहारराज्य

लोक कल्याणकारी व विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें अधिकारी-डीएम

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफ लतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है। फतुहा प्रखंड के पितम्बरपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करते हुए डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं लोकोन्मुखी बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली नालियाँ योजनाओं एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन वितरण प्रणाली की दुकानों एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आम लोगों से फ ीडबैक प्राप्त किया।

डीएम डॉण् सिंह ने सबसे पहले वार्ड संख्या 13 में हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ निर्मित जलमीनार का स्थलीय भ्रमण किया एवं लोगों को नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद डीएम डॉ सिंह ने पंचायत के सोनारू गॉव में वार्ड  संख्या 13 में ही स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र सं0 251 का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन, शौचालय, बिजली, बच्चों की उपस्थिति, स्कूल पूर्व शिक्षा, टेकहोम राशन का वितरण, पोशाक, सेविका सहायिका की उपस्थिति, स्वास्थ्य जाँच एवं पोषण कार्यक्रमों के संचालन की स्थिति का जायजा लिया। डीएम डॉ सिंह ने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को वार्ड संख्या 13 के आंगनबाड़ी केन्द्र के  नजदीक स्थित तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने राजस्व पदाधिकारी को वार्ड संख्या 15 में जल मीनार के सामने स्थित पईन को अतिक्रमणमुक्त रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को यहाँ स्थित तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण कार्य कराने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने घर तक पक्की गली नालियाँ, हर घर नल का जल सहित सभी योजनाओं का सफ लतापूर्वक क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने पदाधिकारियों को नियमित संचालन एवं रख रखाव, अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता, जल निकासी की व्यवस्था एवं नाली की साफ. सफ ाई तथा रखरखाव करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने पंचायत के निवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी पदाधिकारियों को तत्पर रहने का निदेश दिया।