बड़हिया स्टेशन पर धरना प्रदर्शन समाप्त, ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
पटना। दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर जारीधरना प्रदर्शन सोमवार की शाम को समाप्त हो गया। धरना प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गयाथा तथा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया गया था। धरना समाप्त होने के बाद रद्द की गयी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग के बजाय सामान्य मार्ग से किया गया है।
13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 13484 दिल्ली मालदा टाउन, 12332 जम्मूतवी हावड़ा,12334 प्रयागराज रामबाग हाड़ा, 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग,13022 रक्सौल हावड़ा, 15028 गोरखपुर हटिया, 15048 गोरखपुर कोलकाता, 28182 कटिहार टाटा, 13005 हावड़ा अमृतसर,12333 हावड़ा प्रयागराज रामबाग,12351 हावड़ा राजेन्द्रनगर,13287 दुर्ग राजेन्द्रनगर, 18449 पुरी पटना, 22460 आनंदविहार मधुपुर, 12316 उदयपुर कोलकाता, 22406 आनंदविहार भागलपुर तथा 12368 आनंदविहार भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन पुर्नबहाल किया गया है।
इसके साथ ही जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया था और उनमें से जो ट्रेन परिवर्तित मार्ग में प्रवेश नहीं की थी वे ट्रेनें अपने सामान्य मार्ग से ही चलेगी।