ख़बरबिहारराज्य

चपरासी से लेकर बीपीएससी तक सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र होते हैं लीक- पप्पू यादव

पटना 11 मई, जन अधिकार पार्टी भावी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के सभी मांगों के साथ हैं. हमारी मांग है की सातवें चरण की एक से आठ विज्ञप्ति जल्द से जल्द पारदर्शी तरीके से लागू करें . उक्त बातें जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भावी प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि इस देश मे सरकार ने नौकरी और रोजगार खत्म हो गया हैं. भारत की अर्थव्यवस्था कॉलेप्से कर रही है. आज देश में आर्थिक आजादी की जरूरत हैं. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार के युवा परेशान हैं. चपरासी से लेकर बीपीएससी तक सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होते हैं. बिहार में एक भी एग्जाम पारदर्शी तरीके से सम्पन्न नहीं हुए हैं. कोचिंग माफिया बिहार के परीक्षाओं को नियंत्रित करते हैं. राज्य में शिक्षा माफिया, कोचिंग माफिया और सरकारी तंत्र का गठजोड़ हैं. इसके खिलाफ में राज्यव्यापी आंदोलन को चला कर इसको पर्दाफाश करने की जरूरत हैं.

हम इस मंच से तमाम तमाम बेरोजगार छात्र और नौजवानों से अपील करते हैं की लोकतांत्रित तरीके से एक मजबूत जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत हैं. आज चारो तरफ संप्रदायिक शक्ति जिस तरह से युवाओं को धर्म के अफीम खिला कर मदहोश कर दिया है इससे सूबे का लोकतंत्र कमजोर हो रहा हैं. जब लोकतंत्र कमजोर होगा तो आम आदमी को लोकतांत्रिक अधिकार नहीं मिल पा रहा हैं. उसी का परिणाम है कि आज इस प्रदेश के सभी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र माफियाओं के इशारे पर सरकारी तंत्र के साथ मिल कर बाजार में खुलेआम बेची जा रही है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. जन अधिकार पार्टी हमेशा से छात्र नौजवानों के हक हकूक की लड़ाई के लिए संघर्ष किया हैं और आगे भी करेंगे.

भावी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित इस धरने को जाप प्रदेश उपाध्यक्ष व छात्र नेता अवधेश लालू और जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने भी सम्बोधित किया हैं.