सिनेमा / टीवी

केजीएफ 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज, केजीएफ के लिए यश और संजय दत्त में होगी कांटे की टक्कर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म केजीएफः चैप्टर 1 की सफलता के बाद अब दर्शक इस फिल्म के दूसरे भाग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स जानने के लिए सभी दर्शक बेकरार हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने पहले ही इसके कई पोस्टर्स जारी कर दिए हैं। हाल ही में फिल्म चैप्टर 2 के ट्रेलर के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि 27 मार्च  शाम 6 बजकर 40 मिनट पर केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इसी क्रम में अब दर्शक इसके ट्रेलर के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। जिसे रविवार को रिलीज कर दिया गया है।

सामने आए फिल्म के ट्रेलर में यश चैप्टर 1 की तरह ही रॉकी भाई के उसी स्वैग में नजर आ रहे है। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और एक्टर संजय दत्त भी शानदार अंदाज में दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दिए। केजीएफः चैप्टर 2 की कहानी और निर्देशिन की जिम्मेदारी प्रशांत नील ने संभाली है। होमबेअल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने इसका निर्माण किया है।

‘केजीएफः चैप्टर 2’ के इस 2 मिनट और 56 सेकंड के ट्रेलर में कोल माइन में हजारो कैदियों के बीच जंग और संघर्ष होते भी दिखया गया है। इसेक अलावा फिल्म में क्राइम, बिजनेस और पॉलिटिक्स तीनों का एंगल दिखने वाला है। चैप्टर 2 में पहले से ज्यादा एक्शन, दमदार डायलॉग्स और धमाका देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी व मालविका अविनाश भी नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर के शुरूआत में केजीएफ में गरुणा को मारने के बाद की कहानी पर बात होती है। इस बीच प्रकाश राज हिंसा से बचने के लिए आगाह करते हुए कह रहे हैं कि, ”यह खून से लिखी हुई कहानी है… और आगे बड़ी तो खून से ही लिखी जाएगी।” इसके बाद रवीना टंडन की एंट्री होती है, एक्ट्रेस पॉलिटिशियन के किरदार में बेहद ही मजबूत और दमदार महिला के रोल में नजर आ रही हैं। जो अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए जीरो टॉलरेंस के नियम को फॉलो करती हैं। वहीं संजय दत्त विलेन के रूप में बेहद ही खुंखार और निर्दयी अवतार में दिख रहे हैं। जो खून बहांकर, जंग लड़कर आगे बढ़ने को तबाही नहीं बल्कि तरक्की मानता है, उनका किरदार हिंसा को चरम पर ले जाने में विश्वास रखता है। जो अपना केजीएफ वापस लेने के लिए बेताब है।

इसके बाद रॉकी भाई वायलेंस की बात करते हुए नजर आते हैं। वे अपना पहला डायलॉग बोलते दिखते हैं-‘वायलेंस..वायलेंस…वायलेंस, मुझे वायलेंस नहीं पसंद, लेकिन वायलेंस को मैं पसंद हूं। मैं इसे नकार नहीं सकता हूं।’ फिल्म में यश क्रिमिनल होने के साथ बिजनेस की बाते करते हुआ नजर आते हैं। यश दूसरे सीन में भी काफी शानदार नजर आ रहे है, दुश्मनों से घिरे यश कहते हैं- ‘मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं, मेरी दुश्मनी झेल सके, ऐसी कोई तलवार नहीं… बिजनेस करेंगे..ऑफर क्लोसेस सून..।’

फिल्म का ट्रेलर एक लॉन्च इवेंट में जारी किया गया।  इस दौरान हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी नजर आए। इस इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए कन्नड़ सिनेमा के दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया। इसके साथ ही 6ः40 बजे फिल्म का कन्नड़ भाषा में ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसके बाद हिंदी और फिर अन्य भाषाओं में भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। सामने आए ट्रेलर में सुपरस्टार यश ने एक बार फिर अपने जबरदस्त एक्शन से सबका दिल जीत लिया। वहीं, ट्रेलर में अभिनेत्री रवीना टंडन और एक्टर संजय दत्त भी फुल फॉर्म में दिखाई दिए।

कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का पहला भाग साल 2018 में रिलीज किया गया था। वहीं, इसके दूसरे भाग की बात करें तो पहले भाग की ही तरह केजीएफ 2 को भी हिंदी, तेलुगू तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया है। यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जी तमिल, जी तेलुगू, जी केरलम और जी कन्नड़ ने फिल्म के सेटेलाइट राइट्स खरीदे हैं।