ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिहार की महिलाएं घर बैठे मंगवा सकेगीं सेनेटरी पैड, सीएससी ई ग्रामीण स्टोर एप पर हुआ उपलब्ध

मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर सीएससी पटना के डाकबंगला सीएससी सेंटर पर महिला सशक्तिकरण के दिशा में जरूरतमंद महिलाओं के बीच सैनिटेरी पैड का वितरण किया गया।

सीएससी से जुडी़ महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्कृष्ट क्वालिटी की सेनेटरी पैड को पटना के डाकबंगला सीएससी ग्रामीण ई स्टोर से जोड़ा गया। इससे आम लोगों तक ये आसानी से उपलब्ध हो सके।

 

सीएससी पटना वीएलई सोसायटी के सचिव ऋतुराज ने बताया की यह एक बहुत बड़ी पहल सीएससी डाकबंगला के द्वारा की गयी है। इस सैनिटेरी पैड के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पैड सीएससी वीएलई के द्वारा बनायी गयी है और बाजार में उपलब्ध पैड से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली है।

यह महिला सशक्तिकरण के दिशा में सराहनीय प्रयास है ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद् मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि महिलाओं में जानकारी के अभाव में अभी भी पैड का उपयोग नही किया जा रहा है, जिससे बीमारी की संभावना रहती है।

इस पैड को ग्रामीण स्टोर के अंतर्गत पटना शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में उपलब्ध कराया जाना है। इस पैड में सिंगल पैड की भी व्यवस्था है जो ऑफ़िस और बाहर जाने वाली महिला के लिए आसानी से रखने और उपयोग में सहज भी है। इस कार्य को प्रभावशाली बनाने हेतु ग्रामीण स्टोर कस्टमर ऐप भी लोगों को डाउनलोड कार्य गया ।

उन्होंने कहा कि पटना के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को नि:शुल्क वितरण करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि यह सैनिटेरी पैड ग्रामीण स्टोर ऐप के ज़रिए घर घर पहुँचायी जाएगी। महिलाओं के जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान के अंतर्गत सीएससी डाक बंगला कार्य करेगी।

उक्त अवसर पर सोनाली सिंह, ब्रज बिहारी प्रसाद, संदीप रंजन, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, राम प्रवेश राय आदि उपस्थित थें।