विकास से समझौता नहीं करेंगे कहा राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने
राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि विकास से कभी समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बनियापुर की महान जनता ने लगातार मुझे विधानसभा भेजकर बड़ी जिम्मेवारी दी है। बड़े भाई पिता तुल्य महाराजगंज के पूर्व राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह के आशीर्वाद से आया हूं। राजनीति में उन्होंने क्षेत्र के विकास का जो मैप तैयार किया है उस विकास की गति को कभी मंद नहीं पड़ने दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य के साथ सभी क्षेत्रों में क्षेत्र का विकास हो रहा है। जहां भी आम आदमी की समस्याएं होती हैं वहां सबसे पहले खड़ा होता हूं। हमारे लिए क्षेत्र की सभी जनता एक समान है।
बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने एक विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार वर्ग विशेष की सरकार है। बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं विकास की गति को रोका जा रहा है। विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा राज्य की जनता ने नीतीश कुमार को जो जनादेश दिया उस जनादेश का अपमान किया जा रहा है शराबबंदी गलत नीति नहीं है पर शराबबंदी के नाम पर जिस तरह से गरीब पिछड़े अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है वह गलत है बिहार सरकार बताएं कितने बड़े शराब माफिया पकड़े गए उन्होंने कहा कि हर एक थाने में जो बड़े शराब ठेकेदार हैं, वही शराब बनवाते हैं बेचते हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी उनका सत्ता से कनेक्शन जुड़ा हुआ है और गरीब आदमी को तबाह किया जा रहा है।
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका भतीजा रणधीर सिंह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर लोकसभा जाएंगे क्षेत्र की जनता यह मान रही है कि जिन को मौका दिया जा रहा है वह क्षेत्र के विकास से मुंह मोड़ रहे वह अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं आम आदमी से कोई लेना-देना नहीं उन्होंने कहा कि राजनीति में जनता से किया हुआ कमिटमेंट पूरा करना होता है यह कोई राजतंत्र नहीं आपको जनता बड़ी विश्वास के साथ चुनती है आपको जो लोग चूनते हैं और जो लोग विरोध करते हैं दोनों के आप जनप्रतिनिधि होते हैं इसलिए विकास में दोहरी नीति नहीं होनी चाहिए। मसरख को अनुमंडल बनाने के अपने डिमांड के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और उनका यह मांग क्षेत्र की जनता का मांग है जो हर हाल में पूरा होगा। क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटल को अत्याधुनिक बनाने खेल मैदान की मांग करने का सवाल भी उन्होंने विधानसभा में उठाया है इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि जो जवाब मिला है उससे वह संतुष्ट हैं और उन्हें आशा है कि जरूर उनकी डिमांड को पूरा किया जाएगा।