जीकेसी का होली मिलन समारोह 13 मार्च को
पटना, 12 मार्च ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) 13 मार्च को राजधानी पटना में होली मिलन समोराह का आयोजन करने जा रहा है।
जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि दिलों को संजोने वाले, रंगों में डुबोने वाले त्यौहार, होली का इंतज़ार हर इंसान को बेसब्री से होता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी संस्था ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) दिनांक 13 मार्च को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पटना में दोपहर दो बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अनूठे रंगारंग कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
श्री प्रसाद ने बताया कि होली का त्योहार पुरानी कड़वाहट को भूलकर फिर से मिलने का त्यौहार है। इस दिन सिर्फ रंग ही नहीं मिलते बल्कि दिल भी मिलते हैं तभी पूरे वर्ष हम सब को होली त्यौहार का इंतजार रहता है। कोरोना की वजह से हम कई त्योहार नहीं मना पाए थे, इसलिए अबकी बार होली पर काफी हर्षोल्लास के साथ मस्ती में रंगारंग कार्यक्रम होगा। आप सभी से निवेदन है कि अपने संपूर्ण परिवार के साथ हमारे होली मिलन कार्यक्रम में आए और इस रंगारंग कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से और रंग बिरंगा बनाएं। खुशियों से भरे इस त्यौहार में आप सब का इंतजार रहेगा।आप सबको होली की रंग भरी शुभकामनायें।