ख़बरपटनाबिहारराज्य

इंटरनेशनल ब्राइडल शो के मेगा फिनाले संपन्न, मिस इंटरनेशनल ब्राइडल बनी बख्तियारपुर(बिहार) की अदिति आर्या

पटना, इंटरनेशनल ब्राइडल शो के मेगा फिनाले का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिन्हा और महिला आयोग की अध्य्क्ष रही दिलमणि मिश्रा, पटना की मेयर सीता साहू ने किया। इंटरनेशनल ब्राइडल शो के डायरेक्टर दीपू राज और मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला दिवस पर दो दिनों से पटना के यूनिक गार्डन में चल रहे इंटरनेशनल ब्राइडल शो का मेगा फिनाले से विजेता बनी बख्तियारपुर बिहार की अदिति आर्या जिन्हें जजमेंट पैनल ने मिस ब्राइडल का ताज पहनया, इस मेगा फिनाले में बिहार सहित देश के 15 राज्यो के प्रतिभागी शामिल हुई थी इस ब्राइडल शो का मुख्य थीम था भारतीय दुल्हन में भारतीय संस्कृति की झलक को एक साथ पेश करना जो 7 राउंड रनवे के बाद सफल हुआ भारत के अलग अलग राज्यो की मॉडल ने अपने राज्य की दुल्हन की गेटअप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

फिनाले का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिन्हा, महिला आयोग की अध्य्क्ष रही दिलमणि मिश्रा, पटना की मेयर सीता साहू, अमितकुमार, डायरेक्टर दीपू राज, यूथ लीडर आकाश कश्यप, समाज सेवी रिपु राज, डॉक्टर आलोक तिवारी, ने दीप प्रज्वलीत करकर किया।

बिहार विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिन्हा ने शो को प्यार और आशीर्वाद देते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार कोई शो महिलाओं के सम्मान में भारतीय दुल्हन गेटअप में देखकर बड़ा सहज महसूस कर रहा हूँ बिहार जो कलाकारों की धरती रही यहाँ इस तरह का प्रोग्राम बेहद लाजवाब यहां से जीते हुए बेटियां देश का प्रतिनिधित्व कर टीवी सीरियल और फ़िल्म की दुनिया मे नाम रौशन करे। महिला आयोग की अध्य्क्ष रही दिलमणि मिश्रा-पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि पटना में इस तरह का कार्यक्रम की झलक बेहद ही उत्साहपूर्ण है महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं की परिधान का जो गेटअप की जो झलक है वह पटना के लिए बेहद ही गौरवशाली है शो के डायरेक्ट दीपू राज उनकी टीम को बधाई देते है कि बिहार में इसतरह का कार्यक्रम जारी रखे हमलोग मदद करेंगे बिहार की बेटियां आगे बढ़ेगी तो बिहार बढ़ेगा। शो का जजमेंट सुचित्रा सिंह(मिस एशियन क्राउन विजेता 2021)दिव्या गौतम(प्रोफेशर पटना)।

अफरीदी शूद(एक्टर) सिद्धार्थ सिंह(ग्लोमर) भूमिका में थे।अदिति आर्या को मिस ब्राइडल का ताज जजमेंट पैनल ने पहनाया, फर्स्ट रनर अप रही अंकिता पांडे, दूसरी रनरअप रही दीपिका राजपूत। सबसे सामरोह की विशिष्ट अतिथि निखिल कश्यप रहे जो टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है -क्राइम पेट्रोल में के कलाकार है। मिसेज 2022 बनीप्राची सिंह, रानी कुमारी, नुपुर, हनी सिंह, कविता पाल। शो के डायरेक्टर दीपू राज ने धन्यवाद देते हुए कहा पटनावासियों के प्यार से शो सफल हुआ जिमसें मुख्य भूमिका व्यवसाई अमित कुमार, समाज सेवी रिपु राज, डॉक्टर आलोक तिवारी, केसरी टाइगर, आरती अनमोला सिंह, श्रेया वर्मा, आनंद राजा, सुजीत मोमेंट, राहुल कुमार समस्त टीम ।