मंसूरचक और भगवानपुर के सर्वश्रेष्ठ 60 प्रतिभाओं को “ग्राम गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा
मंसूरचक(बेगूसराय)आज भी देश की अधिकांश प्रतिभाएं गाँव में ही पैदा हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण यहाँ के बच्चों के परीक्षा के परिणाम हैं और हम अपने बच्चों को किसी भी हालत में पिछड़ने नहीं देंगें।ये बातें मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंजना कश्यप ने रविवार को कही।उप प्रमुख ने कहा कि इसी महीने में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों बछवाड़ा, मंसूरचक और भगवानपुर के सर्वश्रेष्ठ 60 प्रतिभाओं को “ग्राम गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस वर्ष के मैट्रिक और इंटर के तीनों प्रखंडों के टॉप टेन बच्चों को चिन्हित कर उनके आवास पर जाकर ही सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा ताकि उनका उत्साहवर्धन हो और आगे भी बच्चों में कुछ करने की भावना जाग्रत हो।उन्होंने ये भी कहा कि समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवम बुद्धिजीवी वर्ग यदि बच्चों का उत्साहवर्धन करने आगे आयेंगें तो अवश्य ही इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगें।उप प्रमुख ने कहा कि बच्चों को चिन्हित करने का कार्य जारी है एवम इसी सप्ताह से सम्मान का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा।क्षेत्र में पहली बार आयोजित किये जा रहे इस अभूतपूर्व एवम ऐतिहासिक अभियान की प्रशंसा की जा रही है।