डीएम ने की मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा
पटना। सूबे में मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक संचालित होगी। इसके लिए पटना जिला अंतर्गत कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10 , बाढ़ अनुमंडल में 7, मसौढ़ी अनुमंडल में 5 एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र हैं। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। सभी एसडीओ को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन हेतु धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 200 मीटर तथा शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि में प्रभावी रूप से लागू करने का सख्त निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रि स्किंग की जाएगी। छात्राओं के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार के समीप क्लोज फ्रि स्किंग हेतु एक सुरक्षित पर्दानुमा कक्ष का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है ताकि महिला परीक्षार्थियों का सघन फ्रि स्किंग सुरक्षित रूप से किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व छात्रों को प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, व्हाट्सएप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर सकेंगे। माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा में राइटर हेतु स्वयं राइटर लाने का विकल्प रहेगा। साथ ही जिला स्तर पर भी दिव्यांगता की अलग अलग कोटि के अनुरूप राइटर का पैनल बनाया जाएगा और दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा मांगे जाने पर उन्हें राइटर उपलब्ध कराया जाएगा।