देश की जानी-मानी Computer Education की संस्थान GIIT का नया सेण्टर बिहार के बेगुसराय में खुला, बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया उद्घाटन
देश की जानी मानी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान GIIT (ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) की नयी सेण्टर का भव्य उद्घाटन स्थानीय खोदावन्दपुर, बेगुसराय में बुधवार हुआ.
डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेज के नाम से शुरू हुए इस सेण्टर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमानपरिवेश में अक्षर ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर का ज्ञान भी बहुत आवश्यक है. सरकार की अब सभी योजनायें पेपर लेस होती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बेहतर संस्थानों के खुलने से यहाँ के छात्र-छात्राओं को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने सस्थान के सदस्यों को शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई कि यह सेण्टर इस क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सफल होगा.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के सीईओ मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि GIIT के सेण्टर पुरे देश में फैले हुए हैं. हमारा लक्ष्य हर पंचायत में सेण्टर खोलना है ताकि ग्रामीण बच्चों को भी बेहतर प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़े.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद जयशंकर कुमार ने कहा कि समय के साथ बदलाव लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए. वर्तमान समय डिजिटल हो चूका है. इसलिए डिजिटली साक्षर होना बहुत जरुरी है अन्यथा हम पीछडते चले जायेंगे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजेर राधेश्याम ने GIIT के इस नए सेण्टर को शुभकामना देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एक बड़ी संस्थान की शाखा खुलने से निश्चित ही यहाँ के छात्र-छात्राओं के लिए ख़ुशी की बात है और इस क्षेत्र का गौरव भी बढ़ा है.
उक्त अवसर पर संस्थान के अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, शहजा, पीआरओ पारसनाथ, क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद, अबू साकी ने भी समारोह को संबोधित किया.
समारोह का संचालन सेण्टर के डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय ने किया.
उक्त अवसर पर मदन मोहन राय, कुम्भज कुमार, विष्णुदेव राय, घनश्याम कुमार एवम छात्र छात्राएं प्रियंका, खुशबु, अंजली, मनीषा, लक्ष्मी, विकास, रूपम, प्रिया, नेहा,ज्योति सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थें.