क्राइम संस्पेंस थ्रिलर फिल्म फ्रॉड रिलीज
पटना, 02 फरवरी स्वर साम्राज्य एवं स्वर क्रिएशंस प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं क्राइम-संस्पेंस थ्रिलर फिल्म (फ्रॉड – एनेक्सपेक्टेड गेम्स) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गयी है।
बिहार में नए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हो रही है शुरुआत, और हिंदी शॉर्ट फिल्म्स से इसको ज़मी स्तर से सींचा जा रहा है। बूट पॉलिश से शुरुआत करने के बाद अब स्वर साम्राज्य एवं स्वर क्रिएशंस प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई फिल्म (फ्रॉड – एनेक्सपेक्टेड गेम्स) यूट्यूब चैनल स्वर क्रिएशंस प्रोडक्शंस पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म के निर्देशक सायक देव ने बताया कि यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित है, और लोगो को जागरूक करने के लिए सतर्क करने के उद्देश्य से ये फिल्म बनाई जा रही है, इसके लेखक एन के राज ने खास इस फिल्म को सतर्कता के उद्देश्य से बनाया है। इस फिल्म में पटना के बहुत से जाने माने कलाकारों ने अभिनय किया है। मशहूर सितार वादक श्री प्रतीक बनर्जी से लेकर अभिनेत्री श्रीपर्णा चक्रवर्ती, अभिनेता प्रियांशु , रितेश एवं शुभादित्य ने भी कमाल का काम किया है और कमाल की बात ये है कि विदेश के कलाकार भी इस फिल्म में अपना सहयोग दे रहे हैं। माइकल कॉर्बिन ने संगीत में सहयोग दिया तथा कुशल झा ने ड्रोन शॉट्स लिया। इस फिल्म की खासियत ये भी है की इसमें खुद लेखक निशु राज और निर्देशक सायक देव ने मुख्य भूमिका निभाया है। कुछ नए कलाकारों को आजमाया गया जिन्होंने बहुत अच्छा काम दिखाया जिनमे प्रेम कुमार जी और सौरव सिंह रहे। इस फिल्म में चरित्र अभिनय में अनन्या सिंह, विशाल पल्लव, अर्जुन ओरांव, अयन मुखर्जी, जीत गांगुली, मिताली, एम कुमार मैडी, संगीता सिन्हा, हैप्पी सिंह राजपूत, उमा शंकर सिंह तथा दिलबर खान ने काम किया। प्रमोशन पार्टनर्स प्रेम कुमार तथा (स्वोट कॉमर्स) के निदेशक कुमार पियूष राज रहे।सह निर्देशन प्रियांशु मंडिलवार और रितेश राजवीर का रहा।
स्क्रीनप्ले तथा लेखन एन के राज ने किया, संगीत निर्देशन एवं निर्देशन सायक देव मुखर्जी ने किया।