साउथ कॉमीडियन ब्रह्मानंदम का जन्मदिन आज, गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
साउथ की फिल्मों में अगर कोई सबसे पॉप्युलर चेहरा है तो वह हैं कमीडियन ब्रह्मानंदम। आज साउथ के कॉमेडी स्टार ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1965 को आंध्र प्रदेश के गूंटूर में हुआ था। ब्रह्मानंदम आज उम्र के 66वें पायदान पर हैं लेकिन अभी भी वो फिल्मों में काम करते हैं। साउथ की इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्हें नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस भी उतना ही पसंद करती है जितना साउथ इंडिया की। उनके तमाम फैंस आज उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिल में अमिट छाप छोड़ जाते हैं।
कम ही लोगों को पता है कि फिल्मों में आने से पहले वे प्रोफेसर थे और वो एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाते थे।लेकिन पढ़ाते वक्त ही धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में जाग गई और उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया। बस यहीं से उनके अनोखे सफर की शुरुआत हो गई। साल 1985 में ब्रह्मानंदम ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उसके बाद आज वह साउथ के सबसे ज्यादा पॉप्युलर कलाकारों में से एक हैं।
ब्रह्मानंदम की लोकप्रियता का आलम ये है कि साउथ का हर निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है। 1990 से 2005 के बीच हर फिल्म के लिए ब्रह्मानंदम ही पहली पसंद थे। फिल्म में चाहे हीरो के दोस्त का रोल हो या सपोर्टिंग रोल, सभी ब्रह्मानंदम को ही फिल्म में लेते और इस तरह 1990 से 2005 तक के बीच आई तकरीबन हर फिल्म में ब्रह्मानंदम ने काम किया।
ब्रह्मानंदम ने ‘चन्ताबाबाई’ नाम की फिल्म में एक छोटा सा रोल किया था और इसी फिल्म से ब्रह्मानंदम के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। अब तक ब्रह्मानंदम 1000 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। ब्रह्मानंदम भले ही कमीडियन हों लेकिन उनकी फीस किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है। पिछले काफी सालों से ब्रह्मानंदम साउथ इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में बने हुए हैं। बताते हैं कि ब्रह्मानंदम कई सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेते हैं।
ब्रह्मानंदम मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं। वह हिन्दी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनका नाम जीवित अभिनेताओं में सबसे अधिक फिल्में करने के कारण गिनीज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। ब्रह्मानंदम की सफलता और पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 1000 हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
साल 2009 में भारत सरकार ने ब्रह्मानंदम को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा था। इसके अलावा साउथ के लगभग सभी तरह के अवॉर्ड ब्रह्मानंदम अपने नाम कर चुके हैं। इनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, नंदी अवॉर्ड, 6 सिनेमा अवॉर्ड्स और बेस्ट कॉमेडी के लिए साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवॉर्ड तक शामिल है।