राज्यविविध

केन्द्रीय बजट से बिहार को अपेक्षा

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने अपेक्षा किया है कि 1 फरवरी को संसद मे पेश होने वाली केन्द्रीय बजट में बिहार के सत्ता पर काबिज डबल इंजन की सरकार की झलक दिखाई पड़ेगी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठवंधन से अलग होकर एनडीए की सरकार बनाने के समय जदयू और भाजपा के नेताओं द्वारा दावा किया गया था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार का विकास द्रुत गति से होगा  पर डबल ईंजन की सरकार बने पाँच साल होने को है और नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार को हर क्षेत्रों मे फिसड्डी बताया गया है । स्पष्ट है कि डबल ईंजन की सरकार बनने के बाद बिहार सबसे ट्रबल राज्य बन गया है और विकास के पैमाने पर नीचले पायदान पर पहुँच गया है । हमें अपेक्षा है कि पिछले वर्षों में बिहार के साथ किये गए उपेक्षा की क्षतिपूर्ति कल पेश किए जा रहे बजट में की जायेगी ।