7 फरवरी बाद निगमकर्मी हड़ताल पर जाएंगे
पटना। पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा है कि दैनिक कर्मियों का वेतन वृद्धि हेतु गठित समिति द्वारा सफाई कर्मियों को 18 हजार एवं सुपरवाइजर तथा अन्य समकक्ष श्रेणी के कर्मियों को 21 हजार प्रतिमाह वेतन देने की अनुशंसा से कम वेतन वृद्धि को समन्वय समिति स्वीकार नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त दैनिक तथा आउटसोर्स कर्मियों को नियमानुसार सभी सुविधाएं यथा सरकार द्वारा घोषित राजपत्रित अवकाश, उपार्जित अवकाश, बोनस एवं उपादान आदि अन्य मांगों पर 02 फरवरी को होने वाली सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यदि सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो निगमकर्मी इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में है। समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने यह भी कहा कि पटना उच्च न्यायालय में दैनिक कर्मियों के नियमितीकरण एवं समान काम समान वेतन आदि का मुद्दा अभी लंबित है और 07 फरवरी को सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में अन्य मांगों पर निगम प्रबंधन द्वारा चुप्पी साधे रखना निगम में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मियों के हितों के विरुद्ध है। समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 7 फरवरी के बाद निगम में समन्वय समिति की ओर से नोटिस देते हुए हड़ताल की घोषणा की जाएगी। स्मार्ट सिटी में रैंकिंग बढ़ाने के लिए निगम के कर्मी ही दिन-रात कार्यों में लगे हुए हैं परंतु इनकी समस्याओं के समाधान के लिए निगम प्रबंधन आगे नहीं आ रहा है। इसलिए अब हड़ताल के अतिरिक्त निगम कर्मियों को दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है।