राज्यपटनाबिहार

इनर व्हील क्लब पटना के सौजन्य से “फूड सप्लीमेंट बैंक” सर्वाइकल कैंसर पेशेंट को समर्पित

पटना, 19 जनवरी इनरव्हील क्लब पटना के सौजन्य से आज कैंसर संबंधित एक बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट संपन्न हुआ। नम्रता विनोद ने बताया कि इस साल इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का गोल कैंसर से संबंधित प्रोजेक्ट है। वैसे तो हम लोग कोविड को ध्यान में रखते हुए कैंसर पर हर महीने कुछ ना कुछ प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन अब समय है इस बीमारी के लिए हम लोग कुछ बड़ा प्रोजेक्ट करें।

जनवरी महीने से कैंसर पेशेंट के लिए “फूड सप्लीमेंट बैंक” स्टार्ट हो गया हैं, जिसके तहत डायटिशियन की सलाह पर सप्लीमेंट और हेल्दी डायट सपोर्ट सेलेक्टेड पेशेंट को दिया जाएगा। जनवरी महीना मे हमें सर्वाइकल कैंसर पर काम करना है इसलिए इस “फूड सप्लीमेंट बैंक” को इस मंथ में हम लोग सर्वाइकल कैंसर पेशेंट को समर्पित कर रहे हैं ।

जिसे हमारी क्लब की प्रेसिडेंट अम्रिता झा, कैंसर इन्चार्ज पास्ट प्रेसिडेंट शोभा सिंह और दिल्ली अपोलो से आई कैंसर स्पेस्लिस्ट डाक्टर अमिता महाजन की उपस्थिति में पूर्व अध्यक्ष विभा चरणपहाड़ी ने अपने सास और ससुर की याद में इस प्रोजेक्ट को सम्पन्न करवाया है।