राज्यविविध

चरणबद्ध आंदोलन के लिए आगे आएं युवा व महिला रेलकर्मी

पटना। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की 29वीं केंद्रीय परिषद् की बैठक के समापन में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न चरणों में आंदोलन करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया। इस मौके पर ईसीआरकेयू अध्यक्ष डी के पांडेय ने संगठन को एकजुट और शक्तिशाली बनाए रखने के लिए अनुशासन बनाए रखने को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही समर्पित भाव के साथ रेलकर्मियों के अधिकारों की लड़ाई में आगे रहा है और इस परंपरा को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी आज के नेतृत्व पर है। बैठक में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने ईसीआरकेयू और एआईआरएफ द्वारा विभिन्न फ ोरम पर उठाए गए मुद्दों एवं मांगों की जानकारी रखी। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को रेलकर्मियों की आवासीय समस्याओं को केन्द्रीय पदाधिकारियों को व्हाटस ऐप के माध्यम से भेजने की बात रखी ताकि उचित समाधान के लिए त्वरित गति से उच्च अधिकारियों को भेजा जा सके। बैठक में महामंत्री के मुख्य प्रस्ताव पर अपने विचार रखते हुए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि वर्तमान में देश में मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है। इसके बाद केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा ने यूनियन का लेखा जोखा रखा। बैठक में अपर महामंत्री मो जियाऊद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा, मिथिलेश कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष बिन्दु कुमार, आरके मंडल, संजय कुमार मंडल, बीपी यादव, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, मनीष कुमार, बीबी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, मृदुला कुमारी, एसके भारद्वाज, चंद्रशेखर सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित पूर्व मध्य रेल मे ईसीआरकेयू की समस्त शाखाओं के शाखा सचिव, केंद्रीय परिषद सदस्य और सैकड़ों रेलकर्मी और पटना शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह बिजय कुमार जोनल युवा सचिव नीरज कुमार तथा मीडिया प्रभारी ए के शर्मा मौजूद थे।