राज्यविविध

15 दिसंबर से पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आइसोलेशन सेंटर शुरु, डीएम ने 5 धावा दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड के आंकड़ों एवं प्रवृत्ति की वास्तविक स्थिति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए प्राइवेट लैब को भी टेस्टिंग से संबंधित आंकड़ा प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। अभी 9 प्राइवेट लैब को टेस्टिंग के लिए अनुमति प्राप्त है। डीएम ने उक्त कार्य से संबंधित सभी लैब का सत्यापन करने हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों द्वारा संबंधित प्राइवेट लैब में संचालित टेस्टिंग के कार्य तथा डेटा प्रविष्टि तथा अपलोडिंग की पद्धति एवं समय की वास्तविक स्थिति की जांच की जाएगी। कोविड कंट्रोल रूम भी निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत हो चुका है जिसका दूरभाष संख्या 0612 22190 80, 224 9964 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए तीन पालियों मैं कर्मियों की तैनाती की कर कंट्रोल रूम को कार्यरत बनाया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है तथा संपर्क में आने वाले लोगों से आवश्यक फ ीडबैक प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई  जारी है। डीएम डा सिंह ने कहा कि जिले में सोमवार को तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं तथा एक्टिव केस की कुल संख्या 61 है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में टेस्टिंग कार्य पर विशेष ध्यान देने तथा तेजी लाने का निर्देश दिया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 52 स्वास्थ्य केंद्रों में कोई भी व्यक्ति जाकर अपना सैंपल दे सकता है तथा उन्हें 24 घंटे में रिपोर्ट भी मिल जाएगा। साथ ही 5 मोबाइल टीम को भी सक्रिय बनाया गया है जो भ्रमणशील रहकर सैंपल लेकर टेस्टिंग करेगी। जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स कंपलेक्स को विधिवत रूप में डीएम द्वारा 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा जिसका आवश्यकतानुसार उपयोग आइसोलेशन सेंटर के रूप में किया जाएगा। कोविड मानक के तहत मास्क  का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए 5 धावा दल की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पांच वाहनों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तैनात धावा दल द्वारा लोगों को मास्क का प्रयोग करने हेतु जागरुक एवं प्रेरित करने के कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए पांच टीम को पटना शहर के विभिन्न रूट का निर्धारण विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने तथा मास्क का प्रयोग कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सिटी बसों में भी मास्क का अनुपालन कराने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया तथा जिला परिवहन पदाधिकारी तथा मोटरयान निरीक्षक को इस कार्य में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था तथा नगर दंडाधिकारी को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने तीसरी लहर को देखते हुए जिलावासियों से मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है  किंतु घबराना नहीं है। कोरोना की प्रवृत्ति के हर पहलू पर प्रशासनिक स्तर पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ए घबराने की तनिक भी जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने तथा आगे की तैयारी रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।