विविधसम्पादकीय

31 मार्च तक पूरा होगा पौधारोपण का लक्ष्य

पटना। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक 77.5 प्रतिशत पौधारोपण पूरा हो गया है। सरकार का लक्ष्य है कि 17 प्रतिशत से अधिक हरित आवरण को पूरा किया जा सके। विप सदस्य ललन कुमार सर्राफ द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वितीय वर्ष 2021-22 में 5 करोड़ पौधों के लक्ष्य के विरुद्घ 3 करोड़ 87 लाख 62 हजार 497 पौधों का रोपण किया जा चुका है। शेष पौधारोपण का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।