राजद नेताओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेका
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया की सिख धर्म के पहले गुरु एवं संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर चितकोहरा गुरुद्वारा में आयोजित कीर्तन में भाग लिया तथा गुरु नानक देव जी के चरणों में माथा टेका और लंगर छका। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव सरदार रणजीत सिंह, राजद नेता मनोज यादव, अफ रोज आलम समेत कई राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका।