राज्यविविध

शिक्षा और शिक्षकों के साथ सरकार कर रहा क्रूर मजाक

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सरकार की नियत ठीक नही है। शिक्षा और शिक्षक को मजाक का साधन बना कर रख दिया गया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन सम्बन्धी शिड्यूल और नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि सम्बन्धी दो अधिसूचना जारी किया गया है। दोनो अधिसूचनाएं अधूरी है। प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति से सम्बन्धित जो अधिसूचना जारी किया गया है उसमे शेष बचे पदों के लिए केवल काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी किया गया है। नियुक्ति पत्र कब दिया जाएगा और नियुक्ति कब होगी।

अधिसूचना में इसकी कोई चर्चा नही है। जिनका काउंसिलिंग हो चुका है उन्हें नियुक्ति पत्र कब दिया जायेगा इसकी भी कोई चर्चा नहीं है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विधालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के संबंध में सरकार पूर्णत: मौन है। दूसरी अधिसूचना नियोजित शिक्षकों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा को लागू करने से सम्बन्धित है।

इस आदेश का क्या मतलब जब ऑनलाइन कैलकुलेटर बना ही नहीं है ऐसे में वेतन वृद्धि कैसे होगा 7 और नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि का सपना अधूरा हीं रह जाएगा।

सरकार ने करीब 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया है। 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा लेकिन बड़ी बात यह कि कई बार घोषणा के बावजूद अब तक सरकार में वह सॉफ्टवेयर तैयार ही नहीं कराया जिसके जरिए शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।