राष्ट्रीयशिक्षा

मात्र 1 रूपये में आईआईटी की पढाई ? बिलकुल सही सुना आपने, पढ़े पूरी खबर

मात्र 1 रूपये में आईआईटी की पढाई ? बिलकुल सही सुना आपने। पंचायत स्तर पर संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से अब मात्र एक रूपये में आईआईटी की पढाई कराई जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पढाई करने वाले हैं खुद विश्व के महान गणितज्ञ आनंद कुमार।

दरअसल विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार ने ये घोषणा की है वे सीएससी के माध्यम से मात्र एक रूपये में आईआईटी की तैयारी कराएँगे।

विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के द्बारा मात्र रू 1 मे आईआईटी की तैयारी सीएससी के माध्यम से करायी जाएगी। उक्त बातें आज देश के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के साथ सीएससी के सोशल मीडिया पोर्टल के द्वारा संवाद कार्यक्रम में खुद गणितज्ञ आनंद कुमार ने कही।

संवाद कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार ने सीएससी की वर्तमान समय मे प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए बताया की सीएससी डिजिटल इंडिया मे अहम भूमिका निभा रहा है। इस महामारी मे लोगों को रोजगार और व्यवसाय के सुनहरे अवसर प्रदान करते हुए एक सच्चे प्रहरी के रूप मे खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण कार्य हो रहा है जो काबिले तारीफ है।

संवाद कार्यक्रम मे गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया की सीएससी के सहयोग से ग्रामीण भारत क्षेत्र के छात्रों को आई आई टी जेईई. की तैयारी आँनलाइन के द्वारा दी जाएगी। साथ हीं साथ पठन पाठन सामग्री भी आँनलाईन उपलब्ध कराई जाएगी।

इस प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों मे गणित विषय की जटिलता को दूर किया जा सकेगा और छात्रों मे विषय को लेकर रूचि जाग्रत होगी। प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया की सी एस सी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बहुत फायदा हुआ है और सुपर 30 और सीएससी के जुड़ने के बाद कई सफल कहानियां देश के समक्ष प्रस्तुत हुई है।

 

खबरों से रहिये अपडेट।

https://bharatpostlive.com

https://biharpatrika.in

Join our whatsapp group

बिहार पत्रिका

भारत पोस्ट

Join our Facebook group बिहार पत्रिका

Like our FB Page बिहार पत्रिका

Like our FB Page भारत पोस्ट लाइव

Follow onTwitter बिहार पत्रिका

Follow on Instagram बिहार पत्रिका

बिहार पत्रिका चैनल 

Plz Subscribe & press bell icon for any updates of channel