Patna- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होंगे पंचायत चुनाव- डीएम
पंचायत चुनाव- निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश
पटना। धनरूआ, संपतचक एवं खुसरूपुर प्रखंड का पंचायत चुनाव सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है।
धनरूआ प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायत है जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 28, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3 , वार्ड सदस्य 260 पंच 163 है। प्रत्येक पंचायत को सेक्टर मैं विभक्त किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इस प्रकार धनरूआ में 19 सेक्टर, 38 सेक्टर पदाधिकारी , पीसीसीपी की संख्या 143 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। धनरूआ अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या 281 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 269 तथा सहायक मतदान केंद्र 12 है। कुल मतदान भवनों की संख्या 219 तथा चलंत मतदान केंद्र की संख्या एक है। धनरूआ में कुल मतदाताओं की संख्या 14 9606 है जिसमें पुरुष मतदाता 76 757 तथा महिला मतदाता 72 846 एवं थर्ड जेंडर 3 है। पोल्ड ईवीएम/ मतपेटिका हेतु वज्रगृह का स्थान प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी है। 26 एवं 27 अक्टूबर को धनरूआ के मतगणना का कार्य प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। खुसरूपुर प्रखंड अंतर्गत 7 पंचायत है जिसमें पंचायत समिति सदस्य की संख्या 10 ,जिला परिषद सदस्य की संख्या 1, वार्ड 97, पंच 65 पर मतदान होना है। कुल मतदान केंद्र की संख्या 111 है जिसमें मूल मतदान केंद्र 98, सहायक मतदान केंद्र 13, है। सेक्टर की संख्या 7 सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 14 पीसीसीपी की संख्या 59 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। खुसरूपुर अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 61919 है जिसमें पुरुष मतदाता 31919 तथा महिला मतदाता 29 998 ,थर्ड जेंडर 2 है। पोल्ड ईवीएम /मतपेटिका हेतु वज्रगृह का स्थान महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर (मॉडल भवन) है। 26 एवं 27 अक्टूबर को महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर (मॉडल भवन )में मतगणना का कार्य होगा।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पहले पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया है। संपतचक प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत हैं जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 4 जिला परिषद एक वार्ड का 39 पंच का 21 पर चुनाव होना है। संपतचक अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या 50 जिसमें मूल मतदान केंद्र की संख्या 45 सहायक मतदान केंद्र 5 है। चलंत मतदान केंद्र एक हैं। सेक्टर की संख्या 3 सेक्टर पदाधिकारी की संख्या थे पीसीसीपी की संख्या 25 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। संपतचक अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 25 984 है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 13693 , महिला मतदाता की संख्या 12289 एवं थर्ड जेंडर 2 है। पोल्ड ईवीएम/ मतपेटिका हेतु वज्रगृह का स्थान प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ है। मतगणना का कार्य 26 एवं 27 अक्टूबर को प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में होगा जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।
श्वेता / पटना