रामाचक बैरिया में बनेगा दो शवदाह गृह- मेयर
पटना। पटना नगर निगम द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में रामाचक बैरिया में दो शवदाह गृह बनाने पर विचार किया जाएगा। मेयर सीता साहू ने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित डीलक्स शौचालय तथा अन्य शौचालय का संचालन व रखरखाव, ठोस कचड़ा प्रबंधन के एसडब्ल्यूएम नियम के तहत प्रावधानित दरों की समीक्षा,15 वें वित आयोग के अनुशंसा के आलोक में परिवेशीय वायु की गुणवता में सुधार के संबंध में प्राप्त निधि, छोटे छोटे नालों की उड़ाही के लिए 6 मिनी एक्सवेटर मशीन क्रय करने, पटना नगर निगम के रामाचक बैरिया अवस्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिए लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट के अधिष्ठापन, सेकेंडरी ट्रांसफर स्टेशन निर्माण के संबंध में, रामाचक बैरिया में दो अदद पशु शवदाह गृह बनाने के संबंध में, बड़ा स्वीपिंग मशीन क्रय करने के संबंध में, जेम पोर्टल के माध्यम से 2921 जोड़ी डस्टबीन क्रय करने के लिए निर्णय के अलावे अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
श्वेता / पटना