पटना के हाउस ऑफ ग्लैम में करें डिजाइनर कपड़ों के साथ अनोखे ज्वेलरी की खरीददारी
पटना : अगर आप पार्टी, फंक्शन या विशेष त्योहार के लिए अच्छे कपड़ों की खरीददारी करना चाहते हैं तो अब आपको पटना से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पटनावासिओं को खास और अच्छी गुणवत्ता वाली कपड़े उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ पटना के बोरिंग रोड में शनिवार को हाउस ऑफ ग्लैम बुटीक स्टूडियो का शुभारंभ किया गया।
इस बुटीक स्टूडियो का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि शीला मंडल ने हाउस ऑफ ग्लैम की संचालिका इश्मीत चावला को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टूडियो अच्छे कपड़े उपलब्ध करा कर ग्राहकों के लिए मददगार साबित होगा।
हाउस ऑफ ग्लैम की संचालिका इश्मीत चावला ने बताया कि इस बुटीक स्टूडियो में ग्राहकों को वेस्टर्न, इंडो – वेस्टर्न, ब्राइडल, लहंगा, कुर्ती, गाउन, ज्वेलरी, एसेसरीज आदि उचित मूल्य पर मिलेंगे। हमारे यहाँ कपड़ों की रेंज न्यूनतम पंद्रह सौ से शुरू होती है। उन्होंने बताया कि हमारी खासियत है की हम ग्राहकों को एक डिजाईन के तैयार किए हुए एक ही रंग के कपड़े उपलब्ध कराते हैं ताकि हमारे ग्राहक बाकि लोगों से अलग दिख सकें। इस बुटीक स्टूडियो में डिजाइनर कपड़ों के साथ ग्राहकों को अनोखे ज्वेलरी भी मिलेंगे जिसमें बंजारा ज्वेलरी, फ्लॉवर ज्वेलरी आदि शामिल हैं जो की बिहार के खरीददारों के लिए एक दम नया होगा।
वहीं हाउस ऑफ ग्लैम की अन्य संचालिका मनीषा चौधरी ने कहा कि हमारे यहाँ सभी प्रकार के कपड़ों की खास कलेक्शंस है जो ग्राहकों को लुभाने में सफल साबित होगा। यह बुटीक स्टूडियो ग्राहकों के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। मौके पर स्टोर के सभी कर्मचारिओं सहित शहर के गणमान्य लोगों कि उपस्थिति रही।