ख़बरपटनाबिहारराज्य

कोरोना के जंग में चुनावी जंग की आगाज,अपने अपने कुनवे को समेटने में जुटे प्रत्याशी

पटना। फतुहा विधान सभा क्षेत्र में कोरोना के जंग के साथ ही चुनावी जंग की शुरुआत हो चुकी है। विधान सभा के भावी उम्मीदवार अपने क्षेत्र में पीडितो की मदद में रात दिन एक कर रखा है। ऐसा प्रतीत होता है की कोरोना के बहाने ही सही एक एक गाँव तक राहत पहुचाने की प्रयास किया जा रहा है। जो सबसे बड़ी बात है वह यह है की राहत में अपने वोटर का ही ख्याल रखा जा रहा है।

इधर राजद विधायक डॉ रामानंद यादव जल्ला क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में राहत बाँट रहे हैं, तो जद यु से चुनावी मैदान में उतरने को आतुर डॉ निहोरा प्रसाद यादव हर गाँव तक राशन की राहत देने में जुटे हैं। लोजपा के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह भी ज्यादा से ज्यादा दलित बस्ती में राहत सामग्री बाँट रहे हैं। वही जिला पार्षद सुधीर यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप उतरने के बेताब हैं और अपने समर्थको के साथ हर गाँव में पहुँचकर लोगो को राहत और हाल चाल ले रहे हैं।

मानो कोरोना नही चुनावी जंग की शुरुआत प्रतीत हो रही है। जनता भी इसे इसी रूप में लेकर चर्चा शुरू कर दिया है की कोरोना की जंग में कौन उम्मीदवार बेहतर मददगार साबित हो रहा है और कौन उम्मीदवार चुनावी जंग की बेहतर तैयारी इसी बहाने शुरू कर दिया।

विधान सभा क्षेत्र दो माह से लगातार सभी लोग राहत सामग्री लेकर किसी न किसी गाँव में जुटे हैं। वही भाजपा के कार्यकर्ता शहर तक ही सिमट कर रह गई। कोई भी भाजपा के नेता गाँव की रुख नही किया।लेकिन राजद, जद यु, लोजपा का पूरा ध्यान गाँव को फोकस कर राहत वितरण में लगे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह कोरोना की जंग से ज्यादा चुनावी जंग प्रतीत हो रही है। बरहाल जनता को मिल रही इस आफत में राहत महसूस हो रही है