ख़बर

पटना- मलाही पकड़ी पत्थरबाजी मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश

पटना। मलाही पकड़ी मामले में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने संपूर्ण मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ताकि सरकारी प्रावधान के अनुरूप विधिसम्मत एवं अपेक्षित कार्रवाई की जा सके।  उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर को मलाही पकड़ी के पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट आने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर से मृतक के बारे में जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट की मांग की गई है। अगर आपदा का मामला बनता है  तो आपदा अनुदान प्रदान करने संबंधी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भूमिहीन व्यक्तियों को  सरकारी प्रावधान के अनुसार निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में वास योग्य भूमि प्रदान करने हेतु डीसीएलआर पटना सदर की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है।
 इस संबंध में कमिटी द्वारा जांच उपरांत जो रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी उसके अनुरूप अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।  सरकारी नौकरी देने का प्रावधान नहीं है बल्कि सरकारी योजनाओं के अधीन रोजगार प्रदान किया जाएगा।
श्वेता / पटना