निगम बोर्ड के समक्ष प्रदर्शन करेंगे निगमकर्मी
पटना। पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह एवं संयोजक मंगल पासवान ने कहा है कि समन्वय समिति की संचालन समिति की हुई आवश्यक बैठक में वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों की सेवा का नियमितीकरण, सफाई मजदूरों का पद समाप्त करने एवं माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश से उत्पन्न स्थिति को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने जानकारी देते हुए मांग किया है कि सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने वाले बिंदुओं के अतिरिक्त ऐसे कई बिंदु हैं जिसका समाधान नगर निगम के स्तर पर ही किया जाना है। इसमें सबसे ज्वलंत दो मुद्दा पहला निगम के दैनिक मजदूरों एवं आउटसोर्स कर्मियों को श्रम कानूनों का लाभ देना है। जिसके अंतर्गत बोनस, ग्रेच्युटी एवं उपार्जित अवकाश दिया जाना है।
दूसरा पिछले तीन वर्षों से दैनिक मजदूरों के वेतन में एक पैसे की वृद्धि नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में निगम बोर्ड जो निर्णय के लिए सक्षम है अपने स्तर से इस पर अविलंब निर्णय ले। समन्वय समिति के नेताओं ने कहा कि इसके लिए सशक्त स्थाई समिति एवं निगम बोर्ड की होने वाली अगली बैठक के समक्ष निगम कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।
श्वेता / पटना