तेजस्वी ने फिर उठायी रघुवंश व रामविलास के आदमकद प्रतिमां की मांग
पटना। केंद्र की सरकार में पूर्व में मंत्री रहे बिहार की राजनीति के दो कद्दावर चेहरा रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की स्मृति में पटना में प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो रही है। मनरेगा मैन के नाम से मशहूर राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अपनी मांग को फि र से दुहराया है।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान जो कि बिहार के ही नहीं बल्कि देश के नामचीन राजनेताओं में से एक थे उनको सही सम्मान दे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार दिवंगत हो चुके इन दोनों ही नेताओं को सम्मान दे। इसके तहत इन दोनों के नाम पर राजकीय समारोह घोषित हो और साथ ही दोनों की प्रतिमा पटना में लगाई जाए। रविवार को पटना में ही रामविलास पासवान की बरखी यानी पहली पुण्यतिथि मनाई गई है।
इस समारोह में भी तेजस्वी यादव शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर चिराग ने कहा था कि रामविलास पासवान दलितों के बड़े नेता थे। देश और राज्य के लोकप्रिय नेता रहे हैं। वर्षो तक कई लोगों ने उनके साथ काम किया है और सबके लिए उनके मन में समान विचार था। चिराग ने अपने दिवंगत पिता और रघुवंश प्रसाद सिंह की मूर्ति लगाने की तेजस्वी यादव की मांग पर कहा था कि हम लोग भी चाहते हैं कि उनकी मूर्ति लगे। जिन लोगों के लिए उन्होंने काम किया है आगे आने वाले समय में लोग उनको जान सकें। उनके विचारों से प्रेरणा ले सकें।
श्वेता / पटना