राज्य

नीट परीक्षा में मां एवं बेटी गिरफ्तार

गत कल हुए सम्पन्न परीक्षा में मुन्ना भाई एम बी बी एस के रूप में मुन्नी बहन एम बी बी एस एवं उनकी मां को वाराणसी के सारनाथ सेन्टर से गिरफ्तार किया है।

यूपी पुलिस के क्राइम ब्रांच ने दूसरी छात्रा के बदले परीक्षा देने के लिए बी एच यू की छात्रा को सारनाथ सेन्टर से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि परीक्षा देने के एवज में उसे पांच लाख रुपए मिले थे। पकड़ी गई छात्रा बीएचयू में बीडीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है।
लडकी पटना की रहनेवाली है। गैंग का मास्टर माइंड पटना, बिहार का एक शख्स “पीके” बताया जा रहा है। इस गैंग में केजीएमयू का एक डॉक्टर भी शामिल है जिसकी अहम भूमिका है।

बताया जा रहा है कि इनका नेटवर्क पूर्वोत्तर राज्यों तक फ़ैला हुआ है। पुलिस की छानबीन जारी है। इसी कड़ी में छात्रा की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मां ने बताया कि उसे एक कॉल आया और अपना नाम पीके बताया तथा परीक्षा देने के एवज में परीक्षा के बाद पांच लाख देना तय हुआ। पैसे की तंगी की वजह से तैयार हो गए। परंतु इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को लग गई और पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी। अब देखना है कि दोनों राज्यों की पुलिस कितनी जल्दी इस रैकेट का पर्दाफाश करती हैं।