राज्यविविध

जीएसटी ने बदला व्यापार का तरीका- जीएसटी विशेषज्ञ जे के तिवारी

पटना : राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित 53 ओपन कोर्ट में जीएसटी पर चर्चा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से करीब दो सौ सीए शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जीएसटी विशेषज्ञ सीए जे के तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। सीए जे के तिवारी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सीए से साथ जीएसटी के कई पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जीएसटी के आने से व्यापार का तरीका बदल गया है। जीएसटी टैक्स रिफॉर्म नहीं बल्कि अब बिज़नेस रिफॉर्म बन गया है। किसी भी व्यापार में सीए की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जे के तिवारी ने इस क्षेत्र में कैसे युवाओं को अवसर दिया जाए इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

साथ ही उन्होंने जीएसटी में सुधार को लेकर भी कई पहलुओं पर सीए के साथ अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में सीए संजय कुमार, सीए मुकुल, सीए अमिय मिश्रा, सीए अनिमेष झा, सीए अमित भट्टाचार्य, सीए यासिर, सीए धीरेन्द्र, सीए एस एस कादरी, सीए प्रणय, सीए अभय, सीए राजीव, सीए शिशिर व सीए अंकित ने भी अपने विचार व्यक्त किए।