एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को अयोनीजा ने किया सम्मानित
पटना : आईपीआर, कॉपीराइट और एंटी पायरेसी के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अयोनीजा एलएलपी ने शुक्रवार को पायरेसी और कॉपीराइट की चोरी पकड़ने वाले अधिकारीयों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन अयोनीजा एलएलपी के दसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आर ब्लॉक स्थित होटल चाणक्य में किया गया।
इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि नवल किशोर यादव, उप नेता, सत्तारूढ़ दल,(एनडीए) एमएलसी, बिहार सरकार, अयोनीजा एलएलपी की डेजिग्नेटेड पार्टनर अपर्णा भारती, जे के दत्ता, अवकाश प्राप्त अभियंता प्रमुख, पीडब्ल्यूडी , बिहार सरकार, डॉ उमा शंकर प्रसाद, वरिष्ठ अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट, राकेश झा, ज्योतिषाचार्य, शोभा पसाद पार्टनर, अयोनीजा एलएलपी, धीरज सोनी, समाज सेवी, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवल किशोर यादव ने कहा कि आज जहाँ हमलोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं वहीं इसमें होने वाली गैर अधिकरण पायरेसी, गैर कानूनी ढंग से विभिन्न ब्रॉडकास्टरों के चैनलों का प्रसारण दिन प्रति दिन बढ़ रहा है जिसको रोकने में अयोनीजा एलएलपी ने बीते दस सालों से पूरे भारत देश के अलग – अलग राज्यों में जिस तरह से काम कर रही है वह अतुलनीय एवम कबीले तारीफ है। उन्होंने एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को इस सम्मान के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
वहीं आयोनीजा एलएलपी की प्रमुख अपर्णा भारती ने कहा कि हमारी फर्म आईपीआर, कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क के क्षेत्र में काम करती है और हम स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, जी टीवी, आदि की रिटेनर है और पूरे हिंदुस्तान में कार्य कर रहे हैं । बिगत दस सालों में हम १००० से ज्यादा केसों का निष्पादन कर चूके हैं। आगे हमारी फर्म देशी – विदेशी सरकार, गैरसरकारी संगठनों, कम्पनियों के साथ काम करने की योजना बना रही है।
वहीँ अपने संबोधन में जे के दत्ता ने कहा की इस तरह का साहसिक कार्य करना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है, जिस तरह से आईपीआर के क्षेत्र में हो रहे अपराध को रोकने में अयोनीजा पुलिस अधिकारीयों की मदद कर रही है वो निश्चित रूप से अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि अपर्णा भारती हिंदुस्तान की एक मात्र महिला हैं जो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट, कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क और एंटी पायरेसी फर्म चला रहीं हैं।
डॉ. उमा शंकर प्रसाद ने कहा की एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में देश की एक मात्र कुशल महीला अपर्णा भारती जी जो कार्य कर रहीं हैं वो भी देश सेवा है और उन्होंने पूरे आयोनीजा के पदाधिकारीयों का उत्साहवर्धन किया ।
धीरज सोनी ने कहा की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे बढ़ावे से जहाँ देश की एक अलग पहचान बन रही है उसी में एकओर इसमें अपराधीकरण का दबाव भी बढ़ रहा है, ऐसे में अयोनीजा जैसे फर्म देश और पुलिस प्रशासन की मदद कर रही है । विशेष कर युवा वर्ग इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं। यह एक प्रशंसा का विषय है।
इस अवसर पर श्वेता सिन्हा, अनूप कुमार, शाल्वी स्वराज, अनूप कुमार, रश्मि पीटर, अनिता सिंह, वहा अहमद, पुष्प सिंह, शोभा प्रसाद आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में एंटी पायरेसी और आईपीआर के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें देव कुमार राय, आदित्य झा, हिमांशु कुमार, सीमा शर्मा, विनय कुमार, सलेश कुमार, कार्तिक राज, आनंद कुमार, ऋतुराज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, धीरज कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था की पदाधिकारी सीमा शर्मा एवं आदित्य झा ने किया।